लखनऊ के कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद सामने आया है। सिंधु नगर की रहने वाली राजबाला ने अपनी बहू और उसकी बहनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। राजबाला के मुताबिक, बुधवार शाम वह अपने कमरे में सो रही थीं। इसी दौरान सोनी नामक महिला ने घर में घुसकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। नम्रता बहू ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। इसके बाद सोनी ने जानबूझकर अपना सिर दीवार पर पटका और झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देकर चली गई। उसी दिन शाम 6 बजे सोनी की बहनें माधुरी और निशा उर्फ लिली ने राजबाला को घर से बाहर खींचकर धारदार हथियार से हमला किया। पीड़िता के बालों को पकड़कर पुलिस के सामने ही मारपीट की। इस दौरान माधुरी और डाली ने उनका सोने का कंगन भी छीन लिया। निशा ने राजबाला का गला दबाकर सांस रोकने की कोशिश की। राजबाला किसी तरह वहां से भाग निकलीं। भागते समय निशा ने उन्हें गालियां दीं और घर पर कब्जा करने की धमकी दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।