बुलंदशहर पुलिस ने कैंटर चोरी के एक अनोखे मामले का खुलासा किया है। इस मामले में कैंटर के मालिक ने ही अपने साथी चालक के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची थी। थाना खुर्जा देहात पुलिस ने कैंटर मालिक अक्षय और उसके सहयोगी चालक प्रदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कैंटर, 12 लाख रुपए मूल्य का टावर स्क्रैप और जनरेटर बरामद किया है। इसके अलावा एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू भी जब्त किया गया है। घटना 25 जून को हुई, जब चालक रूप सिंह कैंटर में टावर का स्क्रैप और जनरेटर लेकर फतेहपुर से मेरठ जा रहा था। कैंटर मालिक ने 28 जून को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को मुखबिर से जहाजपुर क्षेत्र में संदिग्धों के छिपे होने की सूचना मिली। एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह के अनुसार, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सफल कार्रवाई के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया है।