कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सोमवार रात एक बॉल पर 22 रन बने। मामला सेंट लूसिया ग्राउंड पर गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेले गए मैच का है। टॉस जीतकर गयाना अमेजन वॉरियर्स पहले बैटिंग कर रही थी। रोमारियो शेफर्ड और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर थे। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर 22 रन बने। ओशाने थॉमस ने ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल डाली। इस पर बल्लेबाज और कोई रन नहीं बना सका। उन्होंने अगली गेंद वाइड डाली। फिर अगली दो गेंदें नो बॉल डाली। इन दोनों गेंदों पर बल्लेबाज शेफर्ड ने दो छक्के जड़ दिए। थॉमस ने अगली गेंद सही डाली। इस पर भी शेफर्ड ने छक्का जड़ दिया। इस तरह तीसरी गेंद पर कुल 22 रन बन गए। इसकी डिटेल्स अगले ग्राफिक्स में देख सकते हैं। शेफर्ड ने 34 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली। हालांकि, इस मैच को सेंट लूसिया किंग्स ने 4 विकेट से जीत लिया। 2 बार एक बॉल पर 13 रन बन चुके
टी-20 क्रिकेट में दो दफा एक बॉल पर 13 रन बन चुके हैं। दोनों मामलों को 2 पॉइंट्स में समझिए... गयाना ने 202 रन बनाए, शेफर्ड की फिफ्टी
गयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मुकाबले में गुयाना वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। सेंट लूसिया ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। गयाना की ओर से रोमारियो शेफर्ड 34 बॉल पर नाबाद 73 रन बनाए। शाई होप ने 23 रन और बैन मैकडरमॉट 30 रन बनाए। पाकिस्तान के इफ्तिखार खान 27 बॉल पर 33 रन बनाए। कियोन गैस्टन को 2 विकेट मिले। ऑगस्टे ने 19 गेंदों में अर्धशतक बनाया
203 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत जॉनसन चार्ल्स (10) के जल्दी आउट होने से खराब रही। लेकिन टिम सीफर्ट और अकीम ऑगस्टे ने पावरप्ले में 86 रन जोड़कर शानदार वापसी की।ऑगस्टे ने केवल 19 गेंदों में CPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। ऑगस्टे 73 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान वीजे ने लगातार दो चौके लगाकर 11 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया। इस जीत ने किंग्स को पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान दिलाया, जो अब अंटिगा एंड बारबुडा फाल्कन्स से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। -------------------------------------------- टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... अश्विन ने IPL से संन्यास लिया, रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा- अब विदेशी लीग खेलूंगा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। अश्विन ने लिखा- 'कहते हैं हर अंत एक नई शुरुआत होती है। एक IPL क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन कई विदेशी लीग में खेलने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।' पढ़ें पूरी खबर