कोर्ट के आदेश पर अवैध शराब नष्ट:प्रतापगढ़ में 88 लाख की 3096 लीटर शराब को किया नष्ट

Jun 21, 2025 - 00:00
 0
कोर्ट के आदेश पर अवैध शराब नष्ट:प्रतापगढ़ में 88 लाख की 3096 लीटर शराब को किया नष्ट
प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पट्टी थाना क्षेत्र में जब्त की गई 3096 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया है। नष्ट की गई शराब की बाजार कीमत लगभग 88 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। गुरुवार को पट्टी थाना परिसर में वर्षों से जमा शराब का विनष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश और गाइडलाइन के अनुसार की गई। शराब को ग्राम सभा सरसतपुर, मजरा पूरे खिरोधऱ के पास स्थित तालाब के निकट नष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब थाना पट्टी में दर्ज मुकदमा संख्या 441/2023 से जुड़ी थी। यह मामला उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 के तहत दर्ज था। विनष्टीकरण की निगरानी के लिए विशेष टीम बनाई गई। इसमें क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, तहसीलदार पवन सिंह, अभियोजन अधिकारी इन्द्रबली यादव, आबकारी अधिकारी मैथिली शरण सिंह और थाना प्रभारी मनोज कुमार शामिल थे। पुलिस विभाग के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा और स्वास्थ्य जोखिमों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0