कोहली लखनऊ में 5 दिन रहेंगे:विराट के बिना लखनऊ पहुंची RCB की टीम, SRH के खिलाफ इकाना स्टेडियम में मैच कल

May 22, 2025 - 07:00
 0
कोहली लखनऊ में 5 दिन रहेंगे:विराट के बिना लखनऊ पहुंची RCB की टीम, SRH के खिलाफ इकाना स्टेडियम में मैच कल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपने आखिरी 2 लीग मुकाबले के लिए देर रात लखनऊ पहुंच गई। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी टीम के साथ नहीं आए। वह आज टीम से जुड़ेंगे। 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाले मैच के लिए RCB लखनऊ आई है। टीम प्लेऑफ के मुकाबले से पहले यह मैच जीतकर अपना कॉन्फिडेंस बरकरार रखना चाहेगी। आज आएंगे विराट कोहली विराट कोहली 5 दिन लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक होटल में अपनी टीम के साथ में ठहरेंगे। देर रात टीम के खिलाड़ी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से वे टीम बस से होटल आए। विराट पहले आज इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। 23 मई को SRH से होने वाला मैच खेलेंगे। इसके बाद 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आएंगे। 28 मई को टीम यहां से जाएगी। वहीं, विराट कोहली ने 2023 में RCB की टीम के साथ LSG के खिलाफ मैच खेला था। 2024 में RCB का मैच लखनऊ में नहीं हुआ था। इससे फैंस निराश हुए थे। भुवनेश्वर कुमार, कुणाल पांड्या, रजत पाटीदार लखनऊ पहुंचे टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी पत्नी और बच्ची के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर देखे गए। इसके साथ ही कुणाल पांड्या, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, स्वास्तिक चिकारा, लियाम लिविंग्स्टन, टिम डेविड सहित अन्य खिलाड़ी भी लखनऊ पहुंच गए हैं। इस दौरान RCB टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से टीम के लखनऊ पहुंचने की जानकारी दी है। कई खिलाड़ियों की फोटो भी टीम ने साझा की है। ₹600 से मिल रहा टिकट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला मैच खराब मौसम के चलते लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है। मंगलवार को बीसीसीआई की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। इसके बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से टिकट बिक रहे हैं। बुक माई शो की तरफ से यह टिकट बेचे जा रहे हैं। फिलहाल 599 से लेकर ₹20,000 तक के टिकट 14 स्लॉट में मौजूद है। सभी स्लॉट में फिलहाल सीट बची हुई है। SRH और RCB के बीच होने वाले मैच में स्टेडियम में विराट कोहली के फैंस का क्राउड सबसे अधिक दिखने की संभावना है। 8 मई को विराट ने इकाना में की थी बैटिंग प्रैक्टिस लखनऊ में आज देर शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान दोनों टीमों की तरफ से प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी। 9 मई को प्रस्तावित LSG और RCB का मैच भारत-पाकिस्तान के बीच बड़े तनाव के चलते सुरक्षा कारणों से रद्द हो गया था। इसके एक दिन पहले 8 मई को इकाना स्टेडियम में विराट कोहली ने छह बार पिच पर उतरकर 12 से 24 बालों का स्पेल खेला था। इसमें सबसे अधिक स्पिनर्स ने गेंदबाजी की थी। विराट कोहली मैदान पर देरी से नजर आए थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0