कौशांबी में मंगलवार की शाम को जिला कृषि अधिकारी और उप जिला कृषि अधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पालिका परिषद भरवारी के असदउल्लापुर रोही गांव में नकली खाद बनाने वाले गोदाम में छापेमारी की। इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक और भरवारी चौकी पुलिस की टीम भी शामिल रही। कृषि विभाग की टीम ने मौके से तीन कुंतल नमक, नकली खाद बनाने में प्रयुक्त रसायन, डीएपी खाद की नई बोरियां, कुछ भरी हुई डीएपी की बोरियां और 60 बोरी नकली पोटाश बरामद की। छापेमारी के दौरान गोदाम में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से पांच मजदूरों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि यह फैक्ट्री भगवान दास केसरवानी और उनके पुत्र नितिन केसरवानी द्वारा किराए के कमरे में चलाई जा रही थी। जिला कृषि अधिकारी सुरुचि विश्वकर्मा ने बताया कि छापेमारी का उद्देश्य नकली पोटाश निर्माण का पता लगाना था। जांच के दौरान सामने आया कि ये व्यापारी भगवान दास और उनके पुत्र नितिन केसरवानी के साथ अन्य लोग मिलकर खाद बनवा रहे थे। पकड़े गए पांच मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया और किराए के मकान को सील कर दिया गया है। आगे लिखापढ़ी और कानूनी कार्रवाई जारी है। उप जिला कृषि अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई। छापेमारी में 60 बोरी से अधिक नकली पोटाश बरामद हुआ, जिसे नमक और अन्य रसायनों के मिश्रण से तैयार किया जा रहा था। गोदाम को सील कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।