कौशांबी जिले के मंझनपुर कस्बे से एक विवादित वीडियो सामने आया है। शुक्रवार की देर शाम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ नाबालिग बच्चे धार्मिक विवाद से जुड़े नारे लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में बच्चे कथित तौर पर "गुस्ताख-ए-नबी की एक सज़ा, सर तन से जुदा" जैसे नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह की नारेबाजी समाज में भय और तनाव पैदा कर रही है। मंझनपुर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रही है। साथ ही वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने में जुटी है।