शाहजहांपुर में एक व्यक्ति के बैंक खाते में अचानक 50 लाख रुपए आने के बाद दो पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। अल्हागंज थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले निवासी मोनू राठौर के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में एक अज्ञात व्यक्ति ने 50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके कुछ ही समय बाद यह राशि पांच अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी गई। जब मामले की जानकारी थाने पहुंची, तो सिपाही धर्मेंद्र और जावेद अली ने पीड़ित से 25 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने उसे कार्रवाई का डर दिखाया और पैसे न देने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। जब पीड़ित ने 25 लाख रुपए देने से इनकार किया, तो पुलिसकर्मियों ने राशि घटाकर 10 लाख रुपए मांगने लगे। परेशान होकर मोनू राठौर ने एसपी राजेश द्विवेदी से शिकायत की और बताया कि उनके पास पुलिसकर्मियों के साथ हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच में दोनों पुलिसकर्मी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। इसके बाद एसपी ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।