यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में खादी फैशन शो और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी प्रस्तुति दी, जबकि एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान भी मौजूद रहे। खादी फैशन शो इस दिन का सबसे बहुप्रतीक्षित आकर्षण था। इसका उद्देश्य खादी को केवल पारंपरिक वस्त्र के बजाय आधुनिक परिधान और स्थायी फैशन के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करना था। इस शो ने खादी को 'राष्ट्र के वस्त्र' से 'फैशन के वस्त्र' में बदलने का उत्सव मनाया। मंत्री राकेश सचान ने कार्यक्रम में भाग लिया और खादी के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने खादी को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें कथक की शास्त्रीय सुंदरता, थारू और बधावा नृत्यों की जीवंतता और लोकगायन की भावपूर्ण गूंज शामिल थी। पद्मश्री मालिनी अवस्थी के सुरमयी गायन के साथ तीसरे दिन का भव्य समापन हुआ।