लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला और उनकी बेटियों से मारपीट का मामला सामने आया है। कल्ली पश्चिम निवासी धर्मावती रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे अपने खेत पर गई थीं। वहां पहुंचते ही पड़ोसी अनार कली, गीता, सर्वेश कुमारी और सत्य नारायण के बेटे अभिषेक और अनीश लालू ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। धर्मावती के विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें और उनकी बेटियों रेशमा रावत और पलक रावत को मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने दोनों बेटियों को खींचकर गिराया और लात-घूंसों से मारपीट की। इस हमले में धर्मावती और उनकी बेटियों को चोटें आईं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।