गंगा में डूबने से चाचा-भतीजे की मौत:दोनों को तैरना नहीं आता था, जैन मंदिरों में दर्शन के लिए आए थे

May 18, 2025 - 18:00
 0
गंगा में डूबने से चाचा-भतीजे की मौत:दोनों को तैरना नहीं आता था, जैन मंदिरों में दर्शन के लिए आए थे
मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा में नहाते वक्त चाचा, भतीजे की डूबकर मौत हो गई। दोनों ही हस्तिनापुर में जैन मंदिरों में दर्शन के लिए दिल्ली शहादरा से मेरठ आए थे। यहां दोनों गंगास्नान करने उतरे और गहरे पानी में चले गए। जहां अचानक बहाव तेज हुआ और दोनों बह गए। एसडीआरएफ की मदद से दोनो ंको बाहर निकाला गया। एक की मौके पर दूसरे की अस्पताल मे ंमौत हो गई। दिल्ली और एटा से आया था परिवार रविवार को जैन धर्म की पावन तीर्थस्थली हस्तिनापुर में स्थित जैन मंदिरों के दर्शन और भ्रमण के लिए यूपी के एटा और दिल्ली के शाहदरा से दो परिवार आए हुए थे। जो आपस में रिश्तेदार हैं। पहले तो सुबह के समय सभी ने यहां पर जैन मंदिरों के दर्शन किए। उसके बाद गर्मी अधिक होने के कारण गंगा दर्शन और स्नान के लिए भीमकूंड गंगा घाट पर पहुंच गए। परिवार संग कर रहे थे गंगा स्नान दोनों ही परिवारों के दर्जनों लोग गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी प्रबल प्रताप और पवन जैन गहरे पानी में चले गए। उन्हें तैरना नहीं आता था। वह बाहर नहीं निकल सके और गंगा में डूबने लगे। वहीं गंगा किनारे पर चीख पुकार मच गई और मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के आपदा मित्र ने दोनों को बाहर निकाला। हस्तिनापुर सीएचसी में चाचा ने तोड़ा दम 25 वर्षीय प्रबल प्रताप जैन निवासी सकरौली जिला एटा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 60 साल के उसके चाचा पवन कुमार जैन निवासी शाहदरा दिल्ली की हालत गंभीर थी। उन्हें हस्तिनापुर सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैन समाज के लोग भी पहुंचे वहीं मामले की सूचना मृतकों के परिजन और रिश्तेदारों को दी गई। परिजनों ने बताया कि पवन और प्रबल प्रताप आपस में चाचा भतीजे थे। दोनों की मौत से जैन समाज में मातम छा गया और दर्जनों स्थानीय लोग घटनास्थल पर भी पहुंच गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0