रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। अंबारा मथाई मजरे बरियार का पुरवा के निवासी रामजीत वर्मा (40) का शव गांव के तालाब में मिला है। रामजीत की पत्नी कृष्णा देवी के अनुसार, उनके पति 15 जुलाई को रात 9 बजे शौच के लिए गए थे। जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। 16 जुलाई को शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने गांव के किनारे स्थित तालाब में रामजीत का शव तैरता देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची गदागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।