मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में शुक्रवार रात एक गन्ना समिति चौकीदार की तालाब में गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम 52 वर्षीय संजय पुत्र हरि मदारीपुर गांव पहुंचे थे। तालाब के पास उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरे। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। पुलिस को सूचना मिलने पर स्थानीय स्तर पर गोताखोरों की तलाश की गई। गोताखोर न मिलने पर सकौती गांव से कमलहसन, रजब अली, रहीमुद्दीन और सलमान नामक चार गोताखोरों को बुलाया गया। इन गोताखोरों ने कुछ ही मिनटों में युवक को तालाब से बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के होली चौक पक्का बाग निवासी संजय के रूप में हुई है। वह सकौती गन्ना समिति में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी माधुरी और पड़ोसी निर्मल मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव की शिनाख्त की। दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।