पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में मिले मानव अवशेषों की पहचान कर ली गई है। यह अवशेष नवदिया दुर्जनपुर निवासी रघुनंदन के हैं, जो 21 अक्टूबर को लापता हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। रघुनंदन दीपावली के अगले दिन अपने घर से लापता हुए थे। उनके परिजनों ने 23 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लगभग डेढ़ महीने बाद, 8 दिसंबर को नवदिया दुर्जनपुर के पास एक गन्ने के खेत में ये अवशेष मिले थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें तथा घटनास्थल से मिले कपड़ों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने तुरंत शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी थीं। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो व्यक्तियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। चुन्नीलाल नामक व्यक्ति की तहरीर पर, पुलिस ने सोनपाल और सोनू के खिलाफ हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंकने के आरोप में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। शुरुआत में, पुलिस ने शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए गांव के चुन्नीलाल और उसके भाई का ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था। हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही पुलिस ने अहम सबूत जुटाकर अवशेषों की पहचान रघुनंदन के रूप में कर ली। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। सेहरामऊ उत्तरी के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने पुष्टि की है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही इस वारदात का खुलासा करेगी।