गलत लाइन का शटडाउन लेने से लाइनमैन की मौत:परिजनों ने किया बिजलीघर का घेराव, 6 थाने की पुलिस पहुंची

Jun 6, 2025 - 12:00
 0
गलत लाइन का शटडाउन लेने से लाइनमैन की मौत:परिजनों ने किया बिजलीघर का घेराव, 6 थाने की पुलिस पहुंची
संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव लालपुर तितरी में विद्युतीकरण कार्य के दौरान एक दु:खद घटना सामने आई। गुरुवार की रात रिर्वैप योजना के तहत काम कर रहे लाइनमैन रोहताश (23) की करंट लगने से मौत हो गई। कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव चंदनकटी मौजा निवासी रोहताश डेढ़ वर्ष से विद्युतीकरण कार्य में मजदूरी कर रहा था। हादसे के समय वह हाईटेंशन लाइन पर काम करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। मृतक के पिता अशोक के अनुसार, ठेकेदार ने गलत लाइन का शटडाउन लिया था। जब रोहताश खंभे पर था, तभी बिजली आपूर्ति सुचारु हो गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कैलादेवी बिजलीघर का घेराव कर हंगामा किया। हंगामे के चलते बिजलीघर से एसएसओ और अन्य कर्मचारी भाग गए। आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीओ ने जांच की कही बात घटना के बाद 32 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। ग्रामीणों ने एसएसओ और एक अन्य व्यक्ति पर रंजिशन आपूर्ति सुचारु करने का आरोप लगाया है। कैलादेवी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीओ देहात ने कहा कि मामले की जांच होगी। ठेकेदार वीरेंद्र द्वारा कराए जा रहे विद्युतीकरण कार्य में शटडाउन में हुई गलती की भी जांच की जाएगी। रोहताश अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर संभल कोतवाली इंस्पेक्टर अमरीश कुमार, चंदौसी कोतवाली इंस्पेक्टर मोहित चौधरी, हयातनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, ऐंचौड़ा कम्बोह थानाध्यक्ष संजीव बालियान, थाना नखासा इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, थाना असमोली इंस्पेक्टर राजवीर मलिक मौके पर पहुंचे। लाइनमैन की मौत से गुस्साए ग्रामीणों एवं परिजनों को समझने का प्रयास किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0