गांव में एक रात में तीन जगह चोरी:होटल और दो घरों से लाखों के जेवर और नकदी उड़ाए, ग्रामीणों में गुस्सा

Aug 29, 2025 - 12:00
 0
गांव में एक रात में तीन जगह चोरी:होटल और दो घरों से लाखों के जेवर और नकदी उड़ाए, ग्रामीणों में गुस्सा
जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम चाकी में चोरों ने एक ही रात में कई स्थानों पर धावा बोलकर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली। गांव में तीन जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब उन्होंने चोरी की घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की तो गोहन पुलिस ने उस पोस्ट को डिलीट करा दिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। चोरों ने गांव में स्थित होटल और कई घरों को निशाना बनाया। होटल मालिक शंकर कुशवाहा पुत्र जया प्रसाद मास्टर, ग्रामीण वीर सिंह कुशवाहा पुत्र छोटे कुशवाहा और शिवसिंह परिहार के घर में सेंध लगाकर नगदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इन घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि गोहन थाना पुलिस ने न तो घटना की गंभीरता से जांच की और न ही कोई ठोस कार्रवाई की, बल्कि उल्टा शिकायत करने वालों को डरा-धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर किया। पुलिस सिर्फ खानापूर्ति में लगी हुई है ग्रामवासियों ने बताया कि चोरों के भागने के दौरान गौशाला के पास लगभग चार हजार रुपए जमीन पर गिरे हुए मिले। जिन्हें गोहन पुलिस ने बरामद किया। हालांकि, यह रकम चोरी हुए माल के मुकाबले बेहद कम है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों का सामान और नकदी चोरी हुई, लेकिन पुलिस सिर्फ खानापूर्ति में लगी हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गोहन पुलिस का रवैया उदासीन है। चोरी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ पूछताछ की और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पीड़ितों और गांव वालों का कहना है कि वे लगातार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चोर लगातार सक्रिय हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाए इस घटनाक्रम ने न सिर्फ गांव चाकी बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिस इसी तरह उदासीन रवैया अपनाएगी तो चोरों के हौसले और बुलंद होंगे। ग्रामीणों ने मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर तत्काल कड़ी कार्रवाई हो। चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाए। साथ ही, उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गांव में गश्त बढ़ाई जाए। ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0