गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार रात एक कैब चालक ने शराब के नशे में गाड़ी दौड़ा दी। जहां भीड़ में कई लोगों को टक्कर मार दी, इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जबकि 7 से 8 अन्य लोग चपेट में आने से घायल हुए हैं। मौके पर भीड़ ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और पुलिस के सामने ही मारपीट कर दी। पुलिस के सामने लोग आरोपी को पीटने के लिए हंगामा करते रहे, बाद में पुलिस ने किसी तरह आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेजा। बाजार में जा रहा था कैब लेकर नंदग्राम थाना प्रभारी के अनुसार, फरीदाबाद निवासी कैब ड्राइवर संदीप अपनी वैगनआर कार लेकर बाजार के अंदर जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था। पुलिस ने बताया कि इसी दौरान गलती से एक्सीलेटर दबने पर कार अनियंत्रित होकर लोगों से टकरा गई। जिससे 10 लोग घायल हो गए। इसके बाद लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। कार में की तोड़फोड़ घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ की। ड्राइवर के साथ मारपीट की और गाड़ी को पलट दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन ड्राइवर को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक दृष्ट आरोपी चालक संदीप शराब का सेवन किए हुए था। जिसका मेडिकल कराया गया है, कार को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है। बाजार में आज रक्षाबंधन के चलते वाहनों की संख्या अधिक थी। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।