गाजीपुर में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उपयोग होने वाले बैलेट बॉक्स खुले आसमान के नीचे पड़े हैं। भांवरकोल ब्लॉक में सैकड़ों की संख्या में बैलेट बॉक्स खुले में मिले, जिनमें से अधिकांश खराब हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक जनपद के सभी 16 ब्लॉकों में बैलेट बॉक्सों की ऐसी ही दुर्दशा है। कई बॉक्स मरम्मत के लायक नहीं बचे हैं, जबकि शेष को चुनाव से पहले ठीक कराना होगा। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने इस मामले को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में लगभग 13,000 बैलेट बॉक्सों की आवश्यकता होगी। सीडीओ के अनुसार, चुनाव से पहले जनपद को करीब 5,000 नए बैलेट बॉक्स प्राप्त होंगे। शेष आवश्यक बैलेट बॉक्सों की मरम्मत कराकर उनका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बैलेट बॉक्स खुले आसमान के नीचे ही रखे हुए हैं।