गाजीपुर में युवा उत्सव की तैयारी:17 अक्टूबर को होगा आयोजन; 15 से 29 वर्ष के युवा ले सकेंगे भाग

Sep 19, 2025 - 21:00
 0
गाजीपुर में युवा उत्सव की तैयारी:17 अक्टूबर को होगा आयोजन; 15 से 29 वर्ष के युवा ले सकेंगे भाग
गाजीपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के विकसित भारत युवा नेता संवाद के तहत युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक हुई। कार्यक्रम में डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेंटिंग, लोकनृत्य, लोकगीत, कविता लेखन और साइंस मेला प्रदर्शनी शामिल होंगे। प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर 10 अक्टूबर 2025 तक पंजीकरण कराना होगा। इसमें 1 सितंबर 2025 को 15 से 29 वर्ष की आयु वाले युवा हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विधाओं के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। जिला युवा कल्याण अधिकारी पूरे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। 17 अक्टूबर 2025 को होने वाले इस आयोजन में डिक्लेमेशन, लोकनृत्य, लोकगीत, साइंस मेला और पुरस्कार वितरण ऑडिटोरियम में होंगे। कहानी लेखन, पेंटिंग और कविता लेखन पी.जी. कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे। बैठक में जिला सूचना अधिकारी, पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता, माई भारत के लेखाकार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0