गाजीपुर में 24 घंटे से बारिश जारी:सब्जियों-फलों की फसलों पर संकट, 40 प्रतिशत तक हो सकता है नुकसान

Oct 3, 2025 - 18:00
 0
गाजीपुर में 24 घंटे से बारिश जारी:सब्जियों-फलों की फसलों पर संकट, 40 प्रतिशत तक हो सकता है नुकसान
गाजीपुर में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार 50 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारिश के चलते खरीफ सीजन की फसलें प्रभावित हुई हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश जारी रही तो टमाटर, भिंडी, बैंगन, खीरा और लौकी जैसी मौसमी सब्जियों की 30 से 40 प्रतिशत तक पैदावार प्रभावित हो सकती है। वहीं, केला, पपीता और अमरूद जैसे फलों की फसलें भी पानी में डूबने लगी हैं, जिससे लाखों रुपए के नुकसान हो सकता है। किसानों ने बताया कि लगातार बरसात से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों में सड़न और फफूंद का खतरा बढ़ गया है। जिले के सैदपुर, जमानिया और मनिहारी ब्लॉकों में सबसे अधिक नुकसान की आशंका है, जहां खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि समय रहते बारिश नहीं रुकी और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो स्थानीय मंडियों में सब्जियों और फलों की कमी के कारण दाम बढ़ सकते हैं। इससे किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं पर भी आर्थिक बोझ पड़ेगा। कृषि विभाग ने किसानों को खेतों से पानी निकालने और रोग नियंत्रण के लिए आवश्यक दवाओं का छिड़काव करने की सलाह दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0