गाजीपुर में 25 हजार का इनामी घायल:पुलिस मुठभेड़ में तमंचा, मोबाइल बरामद

Oct 5, 2025 - 09:00
 0
गाजीपुर में 25 हजार का इनामी घायल:पुलिस मुठभेड़ में तमंचा, मोबाइल बरामद
गाजीपुर में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी नकबजन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर भेजा गया।पुलिस के अनुसार, थाना खानपुर प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी वांछित नकबजन थाना क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी मौधा राम बाबू सिंह के नेतृत्व में एक सर्च अभियान चलाया गया। चांदपुर मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी घायल हो गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ सिप्पू राजभर पुत्र राधेश्याम राजभर निवासी ग्राम सिगांरपुर गहिरा, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। आरोपी पर जौनपुर और गाजीपुर जनपदों में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत आठ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नया अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0