मेरठ में गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट बुधवार को संपन्न हो गया। फाइनल मुकाबले में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने ऋषभ क्रिकेट एकेडमी को 16 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गुरु तेग बहादुर की टीम ने दूसरी पारी में 59 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। पहली पारी की बढ़त के आधार पर टीम ने ऋषभ क्रिकेट एकेडमी को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य दिया। उमंग ने 25, शिवम ने 35, कबीर जैन ने 40 और हमजा ने 22 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। गेंदबाजी में कबीर ने 4 विकेट लिए, जबकि आर्य और देव ने 2-2 विकेट झटके। टीम के इस प्रदर्शन ने जीत की नींव रखी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन निर्णायक क्षणों में विकेट गंवाने के कारण वे जीत से दूर रह गए। टीम 54 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई। ऋतिक ने 40, कार्तिक ने 41, आयुष ने 30, मन्नू ने 29 और मुआज ने 31 रन बनाए। गुरु तेग बहादुर की ओर से गेंदबाज उवेश और शिवम ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की। उनकी सटीक गेंदबाजी ने ऋषभ एकेडमी को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया। मैच के बाद गुरु तेग बहादुर स्कूल के चेयरमैन यश करन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। आयोजन सचिव और कोच अतहर अली ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और बताया कि गुरुवार दोपहर 4:30 बजे विजेता टीम और कोचों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।