गैंगस्टर रमाशंकर निषाद की 49 लाख की संपत्ति जब्त:26 लाख का मकान और 23 लाख की जमीन पर पुलिस की कार्रवाई

Oct 26, 2025 - 21:00
 0
गैंगस्टर रमाशंकर निषाद की 49 लाख की संपत्ति जब्त:26 लाख का मकान और 23 लाख की जमीन पर पुलिस की कार्रवाई
देवरिया जिले में अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस ने रविवार शाम बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी गैंगलीडर रमाशंकर निषाद उर्फ गेल्हन निषाद की लगभग 49 लाख 31 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क और जब्त की है। रमाशंकर निषाद शिवपुर पड़रही, थाना रुद्रपुर का निवासी है। कुर्की की प्रक्रिया के दौरान राजस्व विभाग की टीम और थाना पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त रमाशंकर निषाद ने अपराध जगत से कमाए धन से अपने पैतृक गांव शिवपुर पड़रही में कई संपत्तियां अर्जित की थीं। इनमें 26, 81,000 रुपए का एक मकान शामिल है। इसके अतिरिक्त, उसकी पत्नी उर्मिला देवी के नाम से खरीदी गई भूमि भी जब्त की गई है। इसमें गाटा संख्या 370क (12,47,000 रुपए), गाटा संख्या 375मी (6,57,000 रुपए) और गाटा संख्या 377मी (3,46,000 रुपए) की संपत्ति शामिल है। इस दौरान गांव में ढोल-नगाड़े और लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराकर ग्रामवासियों को सूचित किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के परिजनों को भी जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों से अवगत कराया।अभियुक्त रमाशंकर निषाद उर्फ गेल्हन निषाद पर विभिन्न थानों में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन गंभीर मामलों में हत्या, डकैती, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और वन संरक्षण अधिनियम जैसे अपराध शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0