गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी लाइन का काम:गोरखपुर से चलने वाली 6 ट्रेनें रद्द, 13 का रूट बदला

Jun 30, 2025 - 15:00
 0
गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी लाइन का काम:गोरखपुर से चलने वाली 6 ट्रेनें रद्द, 13 का रूट बदला
गोरखपुर से यात्रा करने वालों की परेशानी बढ़ सकती है। गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। इसके चलते गोरखपुर से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। यह कार्य सुरक्षा निरीक्षण और ट्रैक से जुड़े तकनीकी बदलावों के लिए किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले 139 हेल्पलाइन, NTES ऐप या रेलवे की वेबसाइट पर अपनी ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें। यह परिवर्तन निर्माण कार्य और सुरक्षा निरीक्षण के चलते अस्थायी रूप से लागू किए गए हैं। यह ट्रेनें हुई कैंसिल • 22424 अमृतसर–गोरखपुर एक्सप्रेस • 22423 गोरखपुर–अमृतसर एक्सप्रेस • 15031 / 15032 गोरखपुर–लखनऊ जं.–गोरखपुर एक्सप्रेस • 15070 ऐशबाग–गोरखपुर एक्सप्रेस • 15069 गोरखपुर–ऐशबाग एक्सप्रेस • 15082 / 15081 गोमतीनगर–गोरखपुर–गोमतीनगर एक्सप्रेस डाइवर्ट रूट से चलने वाली ट्रेनें • 15212 अमृतसर–दरभंगा एक्सप्रेस (अब गोरखपुर होकर नहीं चलेगी) • 12512 तिरुवनंतपुरम–गोरखपुर एक्सप्रेस • 22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस • 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस • 12553 / 12554 वैशाली एक्सप्रेस • 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस • 22537 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस • 12566 नई दिल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस • 15098 जम्मूतवी–भागलपुर एक्सप्रेस • 15058 आनंद विहार टर्मिनल–गोरखपुर एक्सप्रेस • 12511 गोरखपुर–तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस • 12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस • 15067 गोरखपुर–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0