गोंडा जिले में एक अजगर द्वारा बिल्ली के बच्चे को निगलने की घटना सामने आई है। यह घटना थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमरैया मोती राम पुरवा में हुई। अजगर ने बिल्ली के बच्चे को निगला रात के समय पुजारी मिश्रा के घर के दरवाजे पर अजगर ने बिल्ली के बच्चे को निगल लिया। एक बच्चे की नजर इस घटना पर पड़ी और उसने शोर मचा दिया। बच्चे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जे लिया स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के समय माता प्रसाद मिश्र, राम कुमार मिश्रा, पवन कुमार मिश्रा, दिवाकर पांडेय, शुभम मिश्रा, शिवाकांत मिश्रा, शुभम शुक्ला एडवोकेट और पप्पू यादव मौजूद रहे।