गोंडा के तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग पर गुरुवार रात करीब 11 बजे बौरिहा टेपरा के पास एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सोनी हल्लाल कोतवाली नगर निवासी अनुराग तिवारी पुत्र ओम प्रकाश और बरसड़ा तरबगंज निवासी रमेश ओझा पुत्र राम विलास सवार थे। दुर्घटना में इन्हीं में से एक व्यक्ति की जान चली गई और दूसरा घायल हो गया। कोतवाल के. के. त्रिपाठी ने जानकारी दी कि गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को एम्बुलेंस की मदद से तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया गया।