गोंडा में घर का ताला तोड़कर चोरी:लाखों के जेवर, नकदी और सामान गायब; परिजन बोले- पुलिस बता रही अफवाह

Sep 18, 2025 - 09:00
 0
गोंडा में घर का ताला तोड़कर चोरी:लाखों के जेवर, नकदी और सामान गायब; परिजन बोले- पुलिस बता रही अफवाह
गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मोहल्ले में देर रात एक घर में चोरी की वारदात हुई। परिजनों के मुताबिक, रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर घर में घुसे और लाखों रुपये के जेवर, नकदी और सामान ले गए। घरवालों ने बताया कि बाहर शोर सुनकर जब वे उठे तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी, सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लाकर टूटा हुआ था। परिवार ने तुरंत गांव वालों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर खरगूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही और इसे अफवाह बता रही है। वहीं गांव के लोग इस घटना के बाद से सतर्क हो गए हैं। पुलिस की सफाई खरगूपुर थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार लोग अफवाहें फैला देते हैं और वास्तविकता में चोरी नहीं होती।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0