गोंडा में मिट्टी धंसने से 3 की मौत:मजार के पास जेसीबी से खुदाई करते समय हादसा, एक लखनऊ रेफर

May 22, 2025 - 09:00
 0
गोंडा में मिट्टी धंसने से 3 की मौत:मजार के पास जेसीबी से खुदाई करते समय हादसा, एक लखनऊ रेफर
गोंडा जिले में छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा माहिमा गांव में देर रात स्थित मासूम-ए-मिल्लत की मजार के दोनों साइड जेसीबी से मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी के ढहने से एक बड़ा हादसा हुआ है। मिट्टी के धंसने से 38 वर्षीय फरजान रहा, 50 वर्षीय शकील अहमद, 14 वर्षीय अशद और 20 वर्षीय फकीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा शकील अहमद,अशद और फकीर अहमद को मृत घोषित कर दिया गया है। तो वहीं फरजान रहा की हालत को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां पर इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे छपिया थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा द्वारा तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच में छपिया थाने की पुलिस जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0