उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 50 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गौरा निवासी पाटन के रूप में हुई है, जो साइकिल से परवल लेकर सब्जी मंडी जा रहे थे। ट्रक ने शव को घसीटा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सरयू पुल पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पाटन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद ट्रक उनका शव कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव सूचना मिलते ही कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।