सिद्धार्थनगर में एसओजी और पुलिस ने गौकशी के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विथरिया गांव के अजरूद्दीन उर्फ गज्जन के रूप में हुई है। शुक्रवार देर रात को पुलिस टीम चकचई तिराहे पर मौजूद थी। मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी विथरिया से सरयु नहर की पटरी होते हुए जबजौआ जा रहा है। चौरा बनगबा गांव के पास पुलिस ने चेकिंग शुरू की। मोटरसाइकिल सवार आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। वह लड़खड़ाकर गिर गया। पुलिस के रुकने के आदेश की अवहेलना करते हुए उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। थानाध्यक्ष भवानीगंज बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा दो चाकू, एक बोगदा, लकड़ी का ठेहा, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक एंड्रॉयड मोबाइल भी मिला। घायल आरोपी को जिला अस्पताल भेजा गया है। थाना भवानीगंज में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। एसपी अभिषेक महाजन ने बताया कि पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अजरूद्दीन उर्फ गज्जन उपरोक्त ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर लावारिश घूमते हुए गोवंशीय जानवर को पकड़ कर उसका वध करके उसके मांस को बेच देते थे । अजरूद्दीन उर्फ गज्जन अपने एक सहयोगी के साथ गोकशी कर उसके अवशेष को बोरे में भरकर ग्राम चौरा बनगंवा के पास रात्रि को सरयू नहर रेग्यूलेटर के नीचे छिपा दिए थे।