गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्लॉक स्थित कोना सोनबरसा गांव में करंट लगने से 54 वर्षीय राजकिशोर की मौत हो गई। यह घटना उनके घर में काम करते समय हुई। परिजनों के अनुसार, राजकिशोर घर में कुछ काम कर रहे थे, तभी वे बिजली की चपेट में आ गए। करंट लगने की सूचना मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पासवान उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने राजकिशोर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पासवान ने इस घटना की सूचना झंगहा थाने को दी। थाने से पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची और शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजकिशोर के परिवार में उनकी पत्नी प्रेमशिला देवी, दो बेटियां रितिका (20 वर्ष) और सुनैना (16 वर्ष), तथा एक बेटा सर्वेश (23 वर्ष) हैं। राजकिशोर की मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे परिवार में गहरा शोक छा गया है।