गोरखपुर में करवा चौथ की रौनक बनी हुई है। महिलाएं सज-संवर कर एक से बढ़ कर एक खूबसूरत लुक में नजर आई। 16 श्रृंगार के इस त्यौहार में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न कपड़े और मेकअप कॉम्बिनेशन का शानदार मेल देखने को मिला। घरों की छत, कॉलोनियों से लेकर शहर के तमाम मंदिर और सार्वजनिक स्थानों पर खूब उत्साह देखा गया। शाम होते ही विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजा की थाली सजाकर एकत्रित हुईं। पत्नियों ने अपने पतियों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखा और रात को चांद देखकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। चर्चे में रहा फैशन सेंस
इस बार करवा चौथ पर महिलाओं का फैशन सेंस भी खूब चर्चा में रहा। जहां एक ओर कई महिलाओं ने पारंपरिक लाल साड़ी और लहंगा पहना, वहीं दूसरी ओर कई ने लेटेस्ट डिज़ाइनर इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस में जलवा बिखेरा। पारंपरिक मांग टीका, नथ और चूड़ियों के साथ मॉडर्न मेकअप और हेयरस्टाइल का मिश्रण एक अलग ही आकर्षण पैदा कर रहा था। स्टाइलिश मेहंदी से भरा हुआ हाथ श्रृंगार में चार चांद लगाया। वहीं ज्यादातर पति ट्रेडिशनल लुक के लिए कुर्ता- पायजामा ही पहन रखें थे। मंदिरों में भी उमड़ी भीड़
शहर के मुख्य मंदिरों, जैसे कि गोलघर स्थित काली मंदिर, गोरखनाथ मंदिर और मानसरोवर मंदिर में शाम के समय विशेष पूजा-अर्चना के लिए भारी भीड़ जुटी रही। यहां एकत्रित होकर महिलाओं ने व्रत कथा सुनी, छलनी से चांद और फिर पति का चेहरा देखकर अपना व्रत खोला। देखिए तस्वीरें..... इस पवित्र और प्रेम भरे अवसर पर पति-पत्नी के रिश्ते की गहराई और अटूट विश्वास की झलक साफ दिखाई दी। करवा चौथ का यह पर्व धार्मिक आस्था के साथ-साथ पारिवारिक एकजुटता और प्रेम का संदेश दे गया।