गोरखपुर में छात्रा से मोबाइल लूट:बाइक सवार बदमाश फरार, CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

Jul 8, 2025 - 03:00
 0
गोरखपुर में छात्रा से मोबाइल लूट:बाइक सवार बदमाश फरार, CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक छात्रा से मोबाइल लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने पादरी बाजार में उस समय झपट्टा मारा जब छात्रा फोन पर बात करते हुए घर लौट रही थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, पीड़िता सृष्टि श्रीवास्तव पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली है और गुलरिहा क्षेत्र के नंद नगर कॉलोनी में किराए पर रहकर पढ़ाई करती है। वह पिपराइच के एक स्कूल में छात्रा होने के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है। 300 मीटर चलने पर हो गई लूट सोमवार को करीब 3:30 बजे वह स्कूल से लौटकर बस से पादरी बाजार चौराहे पर उतरी और करीब 300 मीटर पैदल चलकर अपने रूम की ओर जा रही थी। इसी दौरान बजरंगी पनीर के पास उसे किसी का फोन आया, जिस पर वह बात करते हुए आगे बढ़ रही थी। तभी सामने से तेज़ रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों में पीछे बैठे बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और दोनों चौराहे की ओर भाग निकले। शोर मचाने पर जुटे लोग छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ लोगों ने बाइक का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेज़ी से निकल गए। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूरी जानकारी लेने के बाद छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पादरी बाजार चौराहे पर लगे CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें दोनों बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने और जल्द गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0