गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों के तांडव के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो तस्करों ने गुलरिहा में दरोगा और सिपाही पर हमला भी किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।
आरोपियों की पहचान गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला निवासी विशाल निषाद और सुनील निषाद, रामगढ़ताल इलाके के कठउर निवासी रामलखन, खजनी क्षेत्र के भीटी खोरिया निवासी आशुतोष, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के घनहा थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 13 तुम्कहा बाजा खलवा पट्टी निवासी राकेश गुप्ता और कठार निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है। गुलरिहा में घेराबंदी करने पर किया था पथराव
19 जून 2025 की रात गुलरिहा पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान दहला चौराहे से संगम चौराहे के बीच बिना नंबर की एक पिकअप दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो तस्करों ने पथराव शुरू कर दिया। जीप में मौजूद दरोगा अजीत कुमार शर्मा ने वायरलेस से सूचना प्रसारित की। इसके बाद गुलरिहा और शाहपुर थाने की पुलिस ने मिलकर संगम चौक पर पिकअप को घेर लिया। तभी तस्करों ने फिर पथराव किया, जिसमें एक पत्थर पुलिस जीप के शीशे पर और दूसरा सीधे दरोगा के सिर पर लगा। इसके बाद तस्करों ने फायरिंग की और पुलिस जीप को टक्कर मारकर भाग निकले। शनिवार की सुबह पांच बजे गुलरिहा पुलिस ने मदरहवा निर्माणाधीन अंडरपास से विशाल निषाद और सुनील निषाद को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह, 27 जून की रात खोराबार पुलिस ने कुशीनगर हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप से गोवंश बरामद किया था। चौकी प्रभारी रामनगर करजहां आशुतोष सिंह की तहरीर पर दर्ज केस में शुक्रवार को पुलिस ने रामलखन और आशुतोष को गिरफ्तार किया। वहीं, शाहपुर इलाके में दो अगस्त की रात तस्कर रामजानकीनगर से दो गाय और एक बछिया लादकर ले गए थे। इस मामले में अंकुश यादव की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को पुलिस ने बिहार निवासी राकेश गुप्ता और दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि छह पशु तस्करों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।