गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या:SP-दरोगा घायल, बवाल-आगजनी; भीड़ ने तस्कर को अधमरा किया

Sep 16, 2025 - 10:00
 0
गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या:SP-दरोगा घायल, बवाल-आगजनी; भीड़ ने तस्कर को अधमरा किया
गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र की पशु तस्करों ने हत्या कर दी। लाश को घर से 4 किमी दूर फेंक दिया। 4 घंटे बाद घरवालों को छात्र की खून से लथपथ लाश मिली। उसका सिर कुचला हुआ था। सोमवार रात साढ़े 11 बजे 10-15 पशु तस्कर तीन गाड़ियों से छात्र के गोदाम को लूटने पहुंचे थे। इसकी सूचना छात्र के बुआ के लड़के ने उसे फोन पर दी। छात्र स्कूटी से पहुंचा। साथ में 10 से 15 ग्रामीण भी थे। उनका तस्करों से आमना-सामना हो गया। इस दौरान तस्करों ने छात्र को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और उसकी हत्या कर दी। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। उसकी गाड़ी फूंक दी और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे बचाने में भीड़ की SP और दरोगा से हाथापाई हो गई। इसमें SP और दरोगा घायल हो गए। पशु तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात पिपराइच के मऊआचापी गांव की है। छात्र के घर और गोदाम के बीच दूरी 500 मीटर है। तस्कर की पिकअप में 2-3 मवेशी भी मिले हैं। छात्र की हत्या के बाद मंगलवार सुबह गुस्साए लोगों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। चार थानों की फोर्स और PAC मौके पर पहुंच गई है। अधिकारी परिजन को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। 3 तस्वीरें देखिए- तस्कर को छुड़ाने में SP और दरोगा घायल इधर, हंगामे की सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पशु तस्कर को गांव वालों से छुड़ाने की कोशिश की गई, मगर गुस्साई भीड़ उसे छोड़ने पर अड़ गई।इस दौरान उनकी भीड़ से हाथापाई हो गई। इसमें दरोगा और SP चोटिल हो गए। भाई प्रिंस के मुताबिक, रात करीब 3 बजे गांव वालों ने दीपक की तलाश शुरू की। डेढ़ घंटे की तलाश के बाद दीपक की लाश सरैया गांव के पास मिली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0