गोरखपुर के एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा डीएम से ठण्ड में स्कूल बंद करवाने का अपील करते नजर आ रहा है। वह कहता है कि हैलो डीएम सर गोरखपुर, गुड मॉर्निंग, प्लीज छुट्टी कर दीजिए, ठण्ड बहुत पड़ रही है। मुझे रात से ही बुखार आ है। मैं जब जाता हूं रोड पर मुझे कुछ दिखता नहीं है, एग्जाम के लिए मैं जा रहा हूं। प्लीज छुट्टी कर दीजिए। वह आगे कहता है कि बहुत ज्यादे ओस पड़ रहा है, और रोड पर कुछ दिखाई नहीं देता। मुझे साइकल चला कर जाना पड़ता है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।