गोरखपुर में 'रन फॉर यूनिटी'...VIDEO:डीआईजी ने कहा- एकता और अखंडता का मिला संदेश

Oct 31, 2025 - 12:00
 0
गोरखपुर में 'रन फॉर यूनिटी'...VIDEO:डीआईजी ने कहा- एकता और अखंडता का मिला संदेश
गोरखपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र में एक से डेढ़ किलोमीटर की रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित करने के लिए डीजीपी मुख्यालय स्तर से रन फॉर यूनिटी के लिए विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। गोलघर के सरदार पटेल प्रतिमा काली मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश चौराहा होते हुए कचहरी चौराहा से यूटर्न होकर फिर सरदार पटेल की प्रतिमा काली मंदिर पर संपन्न हुई। इस भव्य आयोजन में खेल विभाग, विद्यालय, महाविद्यालय, एनसीसी, स्काउट, छात्र-छात्राएं, अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा नागरिकों, समाजसेवियों और प्रमुख खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया। सभी प्रतिभागी तिरंगा ध्वज लेकर भव्य रैली में सड़कों पर दिखें , जिससे राष्ट्रीय एकता और सौहार्द का प्रतीक बने। दौड़ की अवधि 30 मिनट की रही जबकि दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर की थी। इस रनिंग के बाद सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर डीआईजी डा.एस चनप्पा ने कहा- रन फॉर यूनिटी में जिलाधिकारी, एसएसपी, पुलिसकर्मी के साथ तमाम नागरिकों ने हिस्सा लिया। दौड़ लगा कर एकता और अखंडता का संदेश दिया। कोतवाली थाने में भी आयोजन इसके अलावा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। और कोतवाली थाने से दौड़ लगाते हुए घोष कंपनी शास्त्री चौक टाउन हॉल होते हुए थाने तक दौड़ लगाई। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकली रैली वहीं रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी इसका आयोजन किया गया। जो स्टेडियम से प्रारम्भ होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा काली मंदिर, लाल बहादुर शास्त्री चौराहा, डॉ० भीम राव अंबेडकर चौराहा, बीर बहादुर सिंह चौराहा, सीटी माल,राम प्रसाद बिस्मिल पार्क होते हुए रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुआ। कार्यक्रम स्थल के आसपास मेडिकल टीम और एंबुलेंस भी मुस्तैद रही। इसके अलावा प्रतिभागियों के लिए पीने के पानी, ग्लूकोज और नाश्ते का प्रबंध भी किया गया। इतना ही नहीं दौड़ के रास्ते पर यातायात और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी भी तैनात रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0