गोरखपुर में रोडवेज बसों का नया रूट तय:स्टेशन मार्ग से बस अड्डे तक पहुंचेगी बसें, जाम होगा कम

Oct 13, 2025 - 18:00
 0
गोरखपुर में रोडवेज बसों का नया रूट तय:स्टेशन मार्ग से बस अड्डे तक पहुंचेगी बसें, जाम होगा कम
गोरखपुर में धनतेरस और दीपावली के दौरान बढ़ते यातायात और जाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने रोडवेज बसों के लिए नया डायवर्जन प्लान लागू किया है। छोटे वाहन से आने वाले लोग विश्वविद्यालय, पुलिस लाइन और यातायात तिराहे पर फंसने से बचेंगे। रेल म्यूजियम के पास से होकर नया रूट तय, जाम कम होगा यातायात विभाग ने तय किया है कि अब रोडवेज की बसें रेल म्यूजियम स्थित पांडेय पेट्रोल पंप से मुड़कर रेलवे स्टेशन होते हुए बस अड्डे तक जाएंगी। यह बदलाव विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज तिराहा और पुलिस लाइन मार्ग पर लगने वाले लंबे जाम को कम करने में मदद करेगा। पांडेय पेट्रोल पंप से डायवर्जन का पूरा विवरण पड़रौना और महराजगंज की ओर से आने वाली रोडवेज बसें अब पांडेय पेट्रोल पंप से मुड़कर सरदार तिराहा और रेलवे स्टेशन स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के रास्ते बस अड्डे तक जाएंगी। डायवर्जन के दौरान यातायात पुलिस बसों की आवाजाही पर नजर रखेगी ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो। रोडवेज और यातायात पुलिस की सहमति के बाद नया मार्ग लागू यातायात पुलिस ने रोडवेज अधिकारियों से बातचीत और सहमति के बाद यह नया रूट लागू किया। एसपी यातायात राजकुमार पांडेय ने बताया कि नए मार्ग से न केवल जाम कम होगा, बल्कि त्योहारों के दौरान आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा भी मिलेगी। त्योहारों में यातायात संतुलन बनाए रखने की रणनीति यह व्यवस्था फिलहाल दीपावली, धनतेरस और छठ पर्व के दौरान बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए लागू की गई है। अगर योजना सफल रही, तो इसे भविष्य में स्थायी रूप से लागू करने पर विचार किया जाएगा। यात्री और रोडवेज कर्मचारियों को पहले ही दी जा रही जानकारी यातायात पुलिस ने आमजन और रोडवेज कर्मचारियों को नए रूट के बारे में पहले ही जानकारी दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि बसों की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0