वाराणसी में तैनात शिक्षक अनिल कुमार मेहता ने गोरखपुर के नंदानगर स्थित अपने बंद मकान में जबरन घुसपैठ, चोरी और कब्जे की साजिश का आरोप लगाते हुए एम्स थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप में पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता, उनकी पत्नी समेत 8 लोगों को नामजद किया गया है। दरअसल, 9 जून की रात दो बजे आरोपी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे। मकान से CCTV कैमरे, बिजली मीटर, बर्तन और अन्य घरेलू सामान उठा ले गए। पीड़ित के मुताबिक यह पूरी कार्रवाई कब्जे की नीयत से की गई। मकान महीनों से है खाली अनिल मेहता के अनुसार, उनके पिता भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं और छह महीने से ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। मकान महीनों से खाली था, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने दबंगई दिखाई। अनिल का कहना है कि पड़ोसियों ने घटना होते देखी लेकिन आरोपियों के डर से कोई विरोध नहीं कर सका। आरोप है कि पूर्व पार्षद और उनके साथी खुलकर कह रहे हैं कि मकान पर कब्जा कर लेंगे और कोई बीच में आया तो उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया FIR CO कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि अनिल मेहता की तहरीर पर पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता, उनकी पत्नी संध्या गुप्ता, अजय कुमार तिवारी, सत्येंद्र, कुलदीप मिश्र, गुलाब, जुलाब और मनीष के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।