गोरखपुर में सड़क निर्माण रोकने की कोशिश:पथराव में दो इंजीनियर घायल, 21 के खिलाफ FIR दर्ज

Jun 18, 2025 - 03:00
 0
गोरखपुर में सड़क निर्माण रोकने की कोशिश:पथराव में दो इंजीनियर घायल, 21 के खिलाफ FIR दर्ज
गोरखपुर में गोरखनाथ इलाके के राजेंद्र नगर तुरहाबारी में जल निगम की अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय व्यक्ति ने बाधा डाली और निर्माण टीम से विवाद कर लिया। कुछ देर बाद आरोपी युवक 15 से 20 साथियों के साथ लौट आया और अचानक निर्माण स्थल पर मौजूद इंजीनियरों की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। घटना में इंजीनियर रजत शर्मा और अरुण गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। कंपनी के इंजीनियरों को बनाया गया निशाना घायल इंजीनियर एफिल वाटर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े हैं, जो कि जल निगम के अंतर्गत यह निर्माण कार्य करवा रही है। दोनों इंजीनियर किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे। घटना के बाद इंजीनियर रजत शर्मा के भाई अमन शर्मा ने गोरखनाथ थाने में तहरीर दी, जिसमें वाहन संख्या UP53DO3021 से आए अज्ञात व्यक्ति समेत कुल 21 लोगों को नामजद किया गया है। पहले दी धमकी, फिर किया सुनियोजित हमला तहरीर में बताया गया कि आरोपी व्यक्ति ने पहले गाली-गलौज और धमकी दी, फिर कुछ देर बाद साथियों के साथ आकर सुनियोजित ढंग से हमला कर दिया। आरोपी किसी तरह से निर्माण कार्य रोकवाने की मंशा में था। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि अमन शर्मा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल कराया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0