गोरखपुर से शुरू होगी अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं:दीपावली-छठ पर मिलेगा राहत, जानिए ट्रेन की लिस्ट

Oct 17, 2025 - 06:00
 0
गोरखपुर से शुरू होगी अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं:दीपावली-छठ पर मिलेगा राहत, जानिए ट्रेन की लिस्ट
दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन गोरखपुर को प्रमुख केंद्र बनाकर किया जाएगा, जिससे पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से विभिन्न दिशाओं में विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है, ताकि त्योहारों के दौरान किसी यात्री को परेशानी न हो। गोरखपुर से गुजरने या यहां से चलने वाली प्रमुख विशेष ट्रेनें: बनारस–बेंगलुरू पूजा विशेष ट्रेन (05599) यह ट्रेन 17 अक्टूबर की रात 11:55 बजे बनारस से चलेगी और अगले दिन सुबह गोरखपुर 6:45 बजे पहुंचेगी। आगे यह गोण्डा, ऐशबाग, कानपुर, झांसी, भोपाल, नागपुर, रामगुंडम होते हुए चौथे दिन दोपहर 2:45 बजे बेंगलुरू छावनी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें 8 स्लीपर और 5 सामान्य डिब्बे शामिल हैं। नई दिल्ली–मुजफ्फरपुर आरक्षित वातानुकूलित पूजा विशेष ट्रेन (04058/04057) नई दिल्ली से यह ट्रेन 18, 19, 22 और 23 अक्टूबर को चलेगी और अगले दिन सुबह गोरखपुर 6:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 19, 20, 23 और 24 अक्टूबर को चलेगी और दूसरे दिन शाम 4:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 19 एसी कोच होंगे, ताकि लंबी दूरी के यात्रियों को आरामदायक यात्रा मिल सके। गोरखपुर–साबरमती अनारक्षित पूजा विशेष ट्रेन (09429/09430) गोरखपुर से यह ट्रेन 17 से 27 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 1:00 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 3:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस ट्रेन में 20 अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे, ताकि आम यात्रियों को यात्रा में आसानी हो। श्री गंगानगर–समस्तीपुर साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन (04731/04732) यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए चलेगी। श्री गंगानगर से यह ट्रेन 19 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक हर रविवार को रवाना होगी और गोरखपुर दोपहर 2:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में समस्तीपुर से यह ट्रेन 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक हर मंगलवार को चलेगी। कुल 20 कोच होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं। श्री गंगानगर–गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन (04729/04730) यह ट्रेन 23 और 30 अक्टूबर को श्री गंगानगर से चलेगी और अगले दिन गोरखपुर 4:30 बजे शाम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 24 और 31 अक्टूबर को गोरखपुर से शाम 7:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन श्री गंगानगर दोपहर 2:45 बजे पहुंचेगी। इसमें भी कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने कहा कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारी और हेल्प डेस्क तैनात किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0