गोलघर से विजय चौक की सड़क वन-वे घोषित:आज से शहर में नई व्यवस्था लागू, आए दिन इस रोड पर लगता है जाम

Sep 14, 2025 - 09:00
 0
गोलघर से विजय चौक की सड़क वन-वे घोषित:आज से शहर में नई व्यवस्था लागू, आए दिन इस रोड पर लगता है जाम
गोरखपुर शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई व्यवस्था लागू की है। रविवार से गोलघर चौराहे से विजय चौक तक की सड़क को वन-वे घोषित कर दिया गया है। दो दिनों तक इसका ट्रायल होगा। सफल होने के बाद इसे हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा। व्यवस्था के तहत गणेश चौक से विजय चौराहे की तरफ वाहनों को जाने की अनुमति मिलेगी। विजय चौक से गणेश चौक की तरफ जाने वाले ई-रिक्शा, ऑटो, चार पहिया या बड़े वाहनों को अब टाउनहॉल और कचहरी चौक होते हुए गुजरना पड़ेगा। विजय चौक से गणेश चौराहा की तरफ आने वाले दो पहिया वाहन गणेश चौराहा से पूर्व डायवर्ट होकर सिंह बिरयानी गली से काली मंदिर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। रविवार और सोमवार को इस नई व्यवस्था का ट्रायल किया जाएगा। यह व्यवस्था सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक प्रभावी रहेगी। यदि प्रयोग सफल रहता है तो इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विजय चौक के पास अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही बैरिकेडिंग कर वाहनों को सही दिशा में भेजा जाएगा। इससे गोलघर और विजय चौक क्षेत्र में लगने वाले जाम से काफी राहत मिलेगी। एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को इस रास्ते जाने की छूट रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0