गोवंश हत्या मामले में 5 पर FIR:पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा, पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट

Apr 27, 2025 - 08:00
 0
गोवंश हत्या मामले में 5 पर FIR:पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा, पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट
बदायूं में मूसाझाग थाना पुलिस की नई कारगुजारी सामने आई है। यहां गोवंश की पीटकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन धाराओं में खेल करने से नहीं चूकी। पुलिस ने यहां पांच लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं गोवंश का पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। दरअसल, पूरा मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव कपरुआ का है। यहां 25 अप्रैल 2025 को खेतों में घूम रहे आवारा गोवंश को पीट-पीटकर मार डाला गया था। इस मामले में सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कल्यान नगर निवासी पशु प्रेमी दीपेश दिवाकर की तहरीर पर गांव के ही उमेश, देवसिंह, ओमेंद्र, अजयपाल व सोवरन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया। ऐसा उन हालात में किया गया, जब तहरीर में यह जिक्र था कि नर गोवंश की हत्या की गई है। साथ ही उस गांव से दो किलोमीटर दूर नाले में डाला गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंश को रिकवर कर लिया लेकिन धाराओं में खेल कर लिया। ताकि नामजदों को सख्ती से थाने बुलाया जाए या पकड़कर लाया जाए। जबकि बाद में उन्हें थाने से जमानत देने के नाम पर उगाही की जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0