गोविंदपुरी पुल से नीचे गिरा बाइक सवार:कानपुर में देर रात हुआ हादसा, युवक की हालत गंभीर

Dec 12, 2025 - 13:00
 0
गोविंदपुरी पुल से नीचे गिरा बाइक सवार:कानपुर में देर रात हुआ हादसा, युवक की हालत गंभीर
कानपुर के गोविंदपुरी पुल पर गुरुवार देर रात एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर पुल से नीचे गिर गया। युवक की बाइक पुल की रेलिंग से टकराई और वह झटके से उछलकर रेलिंग के पार निकल गया। वह जमीन पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी क्षेत्रिय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर गोविंदनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) में भर्ती कराया। जिसके बाद युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। ड्यूटी के बाद घर जा रहा था युवक जरौली के फेस वन निवासी सोलोमियट रॉबर्ट सर्वोदय नगर में एक प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल स्टॉफ के रूप में काम करते हैं। गुरुवार रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद वह वापस अपने घर जरौली जा रहे थे। उनका ममेरा भाई सनी भी उनके साथ दूसरी बाइक से साथ जा रहा था। दोनों गोविंदपुरी पुल पार कर रहे थे। इसी दौरान गोविंदपुरी पुल पर बाइक मोड़ने के दौरान सोलोमियट की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह रेलिंग से टकरा गई। बाइक टकराने से रेलिंग भी टूट गई। युवक की बाइक तो पुल के ऊपर ही रह गई, लेकिन युवक नीचे आ गिरा। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर उनका ममेरा भाई सनी और अन्य राहगीर मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के दौरान नहीं गुजरी कोई ट्रेन प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि घायल रेलिंग से टकराने के बाद सीधे पटरियों के बीच आ गिरा। जिसके बाद उसे रेलवे पटरियों से हटाकर किनारे किया गया, जिससे कि वह किसी ट्रेन की चपेट में न आ जाए। वहीं राहत इस बात की रही कि घटना के दौरान कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गुजर रही थी। जिससे युवक की जान बच गई। गोविंदनगर थाने के कार्यवाहक प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में युवक का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। अगर परिजन कोई तहरीर देते हैं तो उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0