गोसाईंगंज पुलिस ने सक्रिय अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 16 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने अपराधियों का सत्यापन करते समय पाया कि ये लोग फिर से सक्रिय हो गए थे। इनके द्वारा नए अपराध करने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में जौखंडी थाना गोसाईंगंज के राहुल कुमार, रामू, अशोक, अरविंद, मुकेश, राहुल, दुर्गेश, अंकित, सर्वेश, राम समुझ, रामकिशोर, वीरेंद्र, राजन और सुनील शामिल हैं। इसके अलावा हलीमाबाद मजरा गौरियाकला से धीरज कुमार और भूधर थाना ठाकुरगंज से रामऔतार को गिरफ्तार किया गया है।