चंदौली की सदर कोतवाली पुलिस ने नेगुरा गांव के पास से एक वांछित पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाजीपुर जिले के जमानिया थानाक्षेत्र के बेटावार गांव निवासी चंद्रमा सिंह के रूप में हुई है। सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह को मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नेगुरा गांव के साइफन के पास से आरोपी को पकड़ा। चंद्रमा सिंह के खिलाफ सदर कोतवाली में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने गिरोह के साथ चंदौली के आसपास से गौवंश खरीदकर पश्चिम बंगाल भेजता था। वहां वध के लिए गौवंश को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। सीओ देवेंद्र कुमार के अनुसार, पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर गौवंश तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में दरोगा तरुण पांडेय, गौतम कुमार सरोज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।