चंदौली जिले के अलीनगर थाने की पुलिस टीम ने जांच के दौरान महादेवपुर अंडरपास के पास से एक संदिग्ध को चोरी के बाइक के साथ दबोच लिया। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान 25 हजार के इनामी अपराधी शिव कुमार उर्फ शिवा उर्फ छल्ला यादव के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो और चोरी की बाइकों को बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि चोरी की बाइकों से गोवंश तस्करी के वाहनों को लोकेशन देने के लिए प्रयोग करता हैं। दरअसल, अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय महादेवपुर गांव के पास रिंग पर बने अंडरपास के नजदीक संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच पुलिस कर्मियों ने एक बइक सवार सवार संदिग्ध को जांच के लिए रोक लिया। बाइक की जांच करने पर वह चोरी की होने की पुष्टी हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। जिसकी पहचान फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी अलीनगर थानाक्षेत्र के कैथा उर्फ टड़िया गांव निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा उर्फ छल्ला यादव के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही प दो और चोरी की बाइकों को बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मैं छोटू सराय गांव का सतेन्द्र यादव विभिन्न जगहों से वाहनो की चोरी करते है। फिर इसका प्रयोग गौ तस्करी के वाहनो को लोकेशन देने का काम करते है । आज बिहार भागने कि फिराक मे था कि पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी का आपराधिक इतिहास अलीनगर थानाक्षेत्र के कैथा उर्फ टड़िया निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा उर्फ छल्ला यादव के खिलाफ सैयदराजा में गौ तस्करी, गैंगेस्टर, जौनपुर के केराकत थाने में लूट, प्रतापगढ़ में लूट, मुगलसराय में लूट, इसके अलावा अलीगनर में सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हैं। ऐसे में आरोपी पुलिस से बचने के लिए काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस टीम में अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, दरोगा अमित कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार पासवान, दीपक द्विवेदी, प्रवेश सिंह शामिल रहे।