पिछले कुछ दिनों से लोग रात में गांवों के सिवान में ड्रोन उड़ता देख भयभीत हैं। लोग किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं और अफवाह भी तेजी से फैल रही है। सबसे प्रमुख अफवाह यह है कि चोर व बदमाश रात में ड्रोन उड़ाकर घरों की रेकी कर रहे हैं। उसके बाद चोरी कर ले रहे हैं। चोरी करने जाने पर लोगों को मारने की अफवाह भी काफी तेज है। गोरखपुर के साथ ही बगल के जिले संतकबीरनगर में भी यह स्थिति है।
इस मामले में पुलिस या प्रशासन अभी तक कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। कुछ तहसीलों के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि किसी सरकारी काम से ड्रोन नहीं उड़ाए जा रहे। इसके बाद से लोगों में दहशत और बढ़ी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक ड्रोन उड़ाने वाला कोई पकड़ा नहीं गया है। जानिए किस तरह की है अफवाह
गांवों में इस बात की अफवाह है कि ड्रोन उड़ाकर बदमाश घरों की रेकी कर रहे हैं। उन्हें यह पता चल जा रहा है कि किस घर में लोग नहीं हैं या कहां कम लोग हैं। वे उन घरों पर धावा बोल रहे हैं। लोगों में इस बात की भी अफवाह है कि बदमाश लोहे की ग्रिल भी किसी केमिकल से काट दे रहे हैं। जो मिल रहा है, उसे मार दे रहे हैं और सामान लूट ले रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया है। सतर्कता बरत रहे लोग
उड़ते ड्रोन देखने से लोगों के मन में अफवाह की घर कर गई है। गांव में पहरेदारी शुरू हो गई है। लोग अपने घरों पर भी विशेष नजर रख रहे हैं। छत के दरवाजे से लेकर बाहर के मुख्य द्वार तक को बार-बार चेक किया जा रहा है। बरामदे में सोने वाले घर के अंदर सोने लगे हैं। घबराने की जरूरत नहीं, अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है
अफवाह इस कदर है कि लोग घटनाओं का उद्धरण भी दे रहे हैं। आसपास के गांव का नाम लेकर वहां हुई घटना का वर्णन भी कर रहे हैं। जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। पूरे जिले में ऐसी कोई घटना पंजीकृत नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि ड्रोन कौन उड़ा रहा है, इसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने एवं निश्चिंत रहने की अपील की है। पहले फैल चुकी है मुंहनोचवा की अफवाह इससे पहले मुंहनोचवा की अफवाह फैल चुकी है। यह अफवाह सबसे पहले लगभग साल 2002 में फैली थी। यह अफवाह उत्तर प्रदेश और बिहार के ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल गई थी, जहां लोगों ने बताया कि एक दुष्ट प्राणी या अजीब वस्तु रात के समय लोगों के चेहरे नोच लेती है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में डर और खौफ का माहौल बन गया था और लोग अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिए थे।