ग्रामीणों ने गाय का बछड़ा चुराते दो बालकों को पकड़ा:दो घंटे बंधक बनाकर पुलिस को सौंपा, एक साथी फरार

Oct 24, 2025 - 00:00
 0
ग्रामीणों ने गाय का बछड़ा चुराते दो बालकों को पकड़ा:दो घंटे बंधक बनाकर पुलिस को सौंपा, एक साथी फरार
देवरिया के चकिया मोहल्ले में गुरुवार शाम ग्रामीणों ने गाय का बछड़ा चुराते हुए दो बालकों को पकड़ा। ये बालक बिहार के नौतन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। उनका एक साथी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। चकिया निवासी श्रवण सोनकर के घर के बाहर बंधे बछड़े को गुरुवार को दो बालक चुराकर ले जा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों बालकों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात मोहल्ले की अंजनी नामक महिला की दो गायें भी चोरी हो गई थीं, जिनकी तलाश जारी थी। इसी बीच बछड़ा चोरी करते पकड़े गए ये बालक हाथ लगे। सूचना मिलने के बावजूद सदर कोतवाली पुलिस देर से पहुंची, जिसके कारण ग्रामीणों ने दोनों बालकों को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बाद में मोहल्ले के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पशु चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है और फरार युवक की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0