फतेहपुर | धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चापुड़िया पंचायत के जानूमडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में शिविर लगाया गया। शिविर में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के लोगों से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पीडीएस, पेंशन, मनरेगा, अंचल, बाल विकास, बिजली और जेएसपीएल के स्टॉल लगाए गए। मौके पर बीपीआरओ हरिपद रुईदास, नोडल पदाधिकारी पवन हेंब्रम, पंचायत की मुखिया मेरेलाता मरांडी और पंचायत सचिव तपन मंडल मौजूद रहे। बीपीआरओ हरिपद रुईदास ने बताया कि गरीबों के लिए चल रही योजनाओं के तहत पंचायत और गांवों में शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं। कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है। शिविर में पंचायत समिति सदस्य तपन मंडल, रोजगार सेवक, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, स्वास्थ्य सहिया और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल हुए।